सोनभद्र। मंगलवार कि रात में रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के टोला बरवाडीह गांव में रामचन्द्र जायसवाल के कुंए में एक वृद्ध व्यक्ति का शव उतराया मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।

कुंए में शव मिलने की सुचना पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गयी। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान ओंकार नाथ मौर्य उम्र 65 वर्ष निवासी बभनियाव थाना पन्नूगंज के रुप में हुई ।

थानाध्यक्ष रायपुर ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और भटककर पड़री गांव में मंगलवार को दिन में आकर इधर उधर घूम रहे थे ।ऐसा लगता है कि रात में भटक कर कुआं में जा गिरे जिससे इनकी मौत हो गयी।

शव निकलवाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे अन्त्य परीक्षण के लिए ज़िला अस्पताल भेजने कि कार्रवाई में जुटी रही और घटना कि सूचना पाकर मृतक के परिजन रायपुर थाने पहुंचे।



