
सुकृत, सोनभद्र। सोनभद्र जिले के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम” (ट्रस्ट) के केंद्रीय कार्यालय पर आज दिनांक 08 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के संस्थापक गौतम विश्वकर्मा नें अपने 38 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर बच्चों में पाठ्य सामग्री व मास्क का वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। तथा बच्चों व उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री विश्वकर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

ट्रस्ट के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा ने बताया कि “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट)” की स्थापना 29 अगस्त 2018 को हुआ था। तब से हमारे ट्रस्ट के माध्यम से समाज की सेवा की जा रही है जैसे- गरीबों में ठंड के मौसम में नि:शुल्क कंबल का वितरण, कोविड-19 महामारी के समय नि:शुल्क दवाओं का वितरण, निराश्रित महिलाओं में नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण, नि:शुल्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण, नि:शुल्क मास्क का वितरण, नि:शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बच्चों व मदरसा के बच्चों में मुफ्त शिक्षण सामग्री व फल का वितरण, नागरिकों में नि:शुल्क मास्क का वितरण, बुजुर्गों में नि:शुल्क दवा का वितरण, नि:शुल्क पीने का पानी का वितरण, बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बालीबाल प्रतियोगिता, स्कूलों में संसार ज्ञान परीक्षा, पेटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन, गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग तथा महिलाओं के विकास हेतु आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खुलवाना, धार्मिक पुस्तकों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 के तहत बुजुर्गों को जागरूक करना इत्यादि।

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने समाज सेवियों व दान दाताओं से अपील किया है कि ट्रस्ट में दान राशि जमा कर 80 जी के तहत छूट की रसीद प्राप्त करें।
ट्रस्ट का वितरण निम्नलिखित है-
बैंक का नाम- भारतीय स्टेट बैंक
एकाउंट होल्डर्स- SONBHADRA MANAV SEVA ASHRAM (TRUST)
एकाउंट नंबर- 38541676797
IFSC CODE- SBIN0012728
ट्रस्ट का पैन नंबर AAWTS5488C है।
कार्यालय संपर्क सूत्र- 9935694130

इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र दिनेश कुमार, सदस्य पंकज कुमार, सदस्य सरवरे अख्तर, सदस्य मदनलाल यादव, अमजद अली, मुनीब अहमद, संजय विश्वकर्मा तथा बच्चे मौजूद रहे। अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।



