डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कोठा टोला में लंगड़ा मोड से काशी मोड़ सम्पर्क मार्ग पर टीपर के चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार दोपहर बाद लंगड़ा मोड से काशी मोड़ क्रशर/खनन मार्ग पर टीपर से अवैध तरीके से बोल्डर उतारने के दौरान चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक संतोष कुमार (25) पुत्र राजनाथ भुइया निवासी रानीताली गौराही बताया जा रहा है, जो वर्तमान समय कोठा टोला प्राथमिक विद्यालय के पास किराए के मकान में रह कर काम करता था। सूत्रों की मानें तो लंगड़ा मोड से काशी मोड़ सम्पर्क मार्ग विक्रम स्टोन क्रेशर प्लांट के पास राहदारी वसूलने को लेकर अक्सर बोल्डर उतारा जाता रहा और आज भी बोल्डर उतारा जा रहा था कि टीपर चालक अचानक से टीपर लेकर आगे बढ़ गया जिसके कारण श्रमिक टीपर के चपेट आ गया।

इस घटना के बाद तत्काल ही उपचार के लिए ओबरा ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह देखकर कोठा टोला में खलबली मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस जांच में जुट गई।



