सोनभद्र। अंतिम चरण के मतदान को लेकर शासन के आदेश पर जिले में 7 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबू ने बताया कि 28 जनवरी-2022 द्वारा निगेशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (1881) की एक्ट सं0-26 की धारा-25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को कार्य में लाकर, जिन्हें भारत सरकार के आदेशानुसार उ0प्र0 के राज्यपाल, अनुसूची के द्वितीय स्तम्भ में चरण, तृतीय स्तम्भ में निर्दिष्ट दिनांक एवं चतुर्थ स्तम्भ में जनपद के नाम से सम्बन्धित जिलों में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदान की तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।


तत्क्रम में अनुसूची के चरण सप्तम में तिथि 7 मार्च 2022 को जनपद सोनभद्र में मतदान की तिथि नियत है। 7 मार्च 2022 सोनभद्र में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रयोजन के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त तिथि को जिले के कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।



