PM मोदी का SP-RLD पर हमला, कहा- जाति पर वोट मांगने वाले करते हैं अपने परिवार का भला

UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपराधी चाहते हैं कि पुरानी माफियाराज वाली सरकार आ जाए. यूपी से भाग चुके माफिया भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं.

HIGHLIGHTS

  • किसी की जाति पूछकर नहीं दिया आवास
  • पहले नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था
  • जात-पात में बांटकर बीजेपी को रोकने की है तैयारी

बिजनौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार को) वर्चुअल रैली के माध्यम से बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के लोगों को संबोधित किया. हालांकि पहले पीएम मोदी बिजनौर में फिजिकल रैली करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका बिजनौर दौरा रद्द कर दिया गया.

बीजेपी में भाई-भतीजावाद नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में भाई-भतीजावाद नहीं है. जब किसी को पीएम आवास दिया जाता है तो उसकी जाति नहीं पूछी जाति है. जब किसी को उज्जवला योजना में सिलेंडर मिलता है तो उससे नहीं पूछा जाता है कि वो किस समाज से है, वो किसका बेटा है. सपा और आरएलडी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जाति के नाम पर वोट मांगने वाले लोग सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं.

गन्ना किसानों पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल में जब आजादी के 100 साल पूरे हों तब यूपी विकास की सुनहरी गाथा के साथ परचम लहराए. हमारी सरकार लगातार इस कोशिश में जुटी है. पिछले 5 साल में गन्ना किसानों का डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पिछली 2 सरकारों ने मिलकर नहीं किया. पहले नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था.



किसानों को सम्मान दिलाना है लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपनाते हुए सभी किसानों को सम्मान दिलाना हमारा लक्ष्य है. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाते हैं. जिन लोगों ने किसानों को ऐसे दिन दिखाए वो किसानों का कभी भला नहीं कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में गेहूं की जितनी खरीद हुई थी. सीएम योगी ने उससे दोगुना गेहूं की खरीद की है. अनाज की खरीद में सीएम योगी की सरकार ने हर साल नए रिकॉर्ड बनाए. आपको याद होगा पहले बिजली के अभाव में नौजवानों का भविष्य रौंदा जा रहा था. लेकिन अब गांव-गांव में बिजली आ रही है. पहले गिनती के एक्सप्रेस वे थे लेकिन आज कई एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी माफियाराज वाली सरकार आ जाए. जो अपराधी यूपी को छोड़कर भाग गए थे वो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बीजेपी सरकार जाए तो वो यहां आ जाएं. ये लोग जात-पात के नाम पर बंटवारा करके बीजेपी को रोकना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं आपको सावधान करना चाहता हूं कि इस खेल से बचिए. केवल कमल का निशान देखिए. अगर वो आएंगे तो गुंडों के सपने पूरे होंगे. जब वोट डालने जाएं तो ध्यान रखें कि आप देश के लिए वोट दे रहे हैं. यूपी के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है. पिछले कई चुनाव में आपने ये साबित किया है. आपका जोश बता रहा है कि आपने एकमत होकर फैसला कर लिया है.

बिजनौर की रैली में सीएम योगी ने कहा कि 5 साल पहले दंगा और अपराध पश्चिमी यूपी की नियति थी. लेकिन आज माफिया जान की भीख मांग रहे हैं. वो कह रहे हैं कि हम ठेला चला लेंगे लेकिन अपराध नहीं करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीब की चिंता कभी नहीं की. गरीब उनके लिए हमेशा राजनीति का माध्यम रहा. आयुष्मान भारत के जरिए हमारी सरकार ने इलाज के लिए उसको चिंता से मुक्त किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बीएसपी ने पश्चिमी यूपी का विकास नहीं किया. सपा और बीएसपी के लोग अंधेरे में रहने वाले थे. आप जानते हैं कि चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है. तब छिनैती-लूट होती है. लेकिन अब यूपी के घरों में बिजली पहुंच चुकी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 साल में यूपी की जनता ने सुशासन और विकास देखा है. जो लोग दंगा करेंगे उनकी गर्मी चंद मिनटों में शांत कर दी जाएगी.

जान लें कि यूपी विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज पहली फिजिकल रैली करने वाले थे लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया. बिजनौर और आसपास के इलाके में धुंध छाई होने की वजह से बिजनौर दौरा कैंसिल करना पड़ा.

पीएम मोदी की इस वर्चुअल रैली के बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, चांदपुर और नूरपुर विधान सभा में प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही मुरादाबाद जिले की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद, कुंदरकी, बिलारी विधान सभाओं में भी वर्चुअल प्रसारण किया गया.

अमरोहा की धनौरा, नौगांवा सादात, अमरोहा शहर और हसनपुर में भी पीएम मोदी की वर्चुअल रैली का प्रसारण किया गया. इन सभी जिलों के 75 मंडलों में कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी के माध्यम से हुआ.

Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें