
सोनभद्र। सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा एक निर्धन परिवार की कन्या जिसका विवाह सुनिश्चित हुआ है उनके निवास पर जाकर टी० वी० का सहयोग किया गया एवं विवाह के लिए शुभकामनाएं दी गई। मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया की मंच हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए पूरी तत्परता से काम करता आ रहा है और करता रहेगा।

सचिव शिखर केडिया ने बताया की मंच को सूचना मिली की एक कन्या का विवाह सुनिश्चित हुआ है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो मंच से सहायता चाहते है। उनसे बात करने पर ज्ञात हुआ कि उन्हें एक टी० वी० की अपेक्षा है। कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने बताया की आज उनकी सहायता की गई और विवाह की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष रवि अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया,मोंटी थर्ड सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



