सोनभद्र। सोमवार को बिड़ला कार्बन, रेनुकूट, मुर्धवा, सोनभद्र द्वारा सी०एस०आर० मदद से पं०:दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय,गुरमुरा के छात्रों के उपयोग हेतु अच्छे क्वालटी का 120 खादी ग्रामोद्योग का रंगीन कम्बल एवं 50 पीस अच्छी किस्म का डबल बेड मच्छरदानी वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, संस्था के अधीक्षक अरविन्द कुमार ओझा, वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार सिंह, प्रवक्ता क्षमाशंकर तिवारी, उमेश पाण्डेय, सुनिल कुमार बिड़ला कार्बन, रेनुकूट, मुर्धवा सोनभद्र से श्निवेदिता मुखर्जी एवं विद्यालय अध्यापक गण उपस्थित रहें।



