
ओबरा। भारत रत्न स्वर कोकिला ‘लता मंगेशकर “लता दीदी” के निधन पर सोनभद्र के तहसील ओबरा में अधिवक्ताओं ने शोक सभा करके 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा के माध्यम से अधिवक्ता हरिओम सेठ ने कहा कि लता दीदी के निधन पर हम सभी मर्माहत है, देश में आज राष्ट्रीय शोक घोषित है। हम सभी अधिवक्ता साथी दुःख की स्थिति में आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

शोक सभा मे तहसील ओबरा में एडवोकेट दिनेश दुबे, अर्जुन शर्मा, विनोद गुप्ता, पुष्पराज पांडेय, एस0के0 चौबे, राजेश गौतम, नसीम खान, रमेश मिश्रा, एस0के0 जैन, जे0पी0 गुप्ता,हरेंद्र सिंह, बृजेशN पांडेय, रवि पांडेय ब्रह्मदेव, संजय कुमार शर्मा, कन्हैया लाल यादव सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।




