सोनभद्र। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर लेने पर शुक्रवार को सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र के नियमित योग कक्षा में वरिष्ठ योग साधक रूप नारायण सिंह व उपस्थित योग साधकों द्वारा श्री राम कीर्तन (भजन ) गाया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया।

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों, प्रमुख योग शिक्षकों, सहायक योग शिक्षकों, योग साधक भाई - बहनों तथा एक -एक कार्यकर्ता का अभिनंदन व शुभकामना के साथ सभी से आग्रह किए कि अभी तक जो पंजीकरण न कराएं हो यथा शीघ्र पंजीकरण कराले।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत सिंह, वरिष्ठ योग साधक/ समाजसेवी विनोद कुमार मिश्रा द्वारा वरिष्ठ योग साधक रूप नारायण सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडे, पतंजलि योग समिति के नगर संरक्षक अमरेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद नारायण सिंह, युवा नगर प्रभारी सुबोध कुमार मिश्र, भारत स्वाभिमान नगर प्रभारी धनंजय कुमार मिश्र, योग साधक अनिल कुमार, हेमेंद्र कुमार द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण पांडे, शिव कुमार सिंह, राजू सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।



