HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व अध्यापकों द्वारा वंदेमातरम का गायन किया गया
- दीपांजलि कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत “चौरी चौरा शताब्दी समारोह” के समापन के अवसर पर शुक्रवार को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, वाराणसी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्मारक, भदैनी- अस्सी एवं भारत माता मंदिर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई स्मारक, भदैनी- अस्सी पर अपराह्न 4:00 बजे से लिटिल फ्लावर हाउस नगवां, कबीरनगर एवं ककरमत्ता स्कूल के बच्चों व अध्यापकों द्वारा वन्देमातरम का गायन व देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया तथा रंगोली बनाई गयी।

इसके बाद शाम 5:30 बजे से लक्ष्मीबाई स्मारक, भदैनी- अस्सी तथा भारत माता मंदिर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में दीपांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही वेदश्री उद्दव, साहिबा खातून, चिन्मोय चतुर्वेदी, इशिता श्रीवास्तव द्वारा वन्देमातरम का गायन व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आर्निका जयसवाल, धवनी शंदियल, श्रीनिका पाण्डेय, रविका मौर्या ने “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा…” गीत प्रस्तुत किया। बच्चों के आलावा अकोजामा मनोरमा देवी व आनन्द कुमार चौबे ने भी गीत प्रस्तुत किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं विजय शंकर मिश्र ने तबले पर, आशीष श्रीवास्तव ने कीबोर्ड पर संगत किया तथा भावना सिन्हा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजन में सहयोग प्रदान किया। श्रेया साहू, वंशिका मौर्या, आँचल श्रीवास्तव ने रंगोली बनाया।

कार्यक्रम का संयोजन एवं अतिथियों का स्वागत प्रभारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने किया सहयोग डॉ० हरेन्द्र नारायण सिंह तथा संचालन डॉ० सुजीत कुमार चौबे ने किया। इस अवसर पर अदिति गुलाटी, प्रशांत राय, मनोज कुमार, अनिल केशरी, तापस दास, साधना मौर्य आनंद कुमार पाल, पंचबहादुर, सोहन राम मौर्या, प्रदीप कुमार, राहुल सैनी, श्रीकृष्ण सहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

