दुद्धी, सोनभद्र। कस्बे के वार्ड संख्या छः में बुधवार की रात्रि में हुई राजीव कुमार श्रीवास्तव पुत्र ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव के रहस्यमई हत्या का कोतवाली पुलिस दुद्धी ने खुलासा कर दिया है। मृतक राजीव श्रीवास्तव की पत्नी ममता ने अपने दिव्यांग पति को अपने जीवन के रास्ते से हटाने के लिए अपने बड़े भाई के साले के साथ मिलकर पति की हत्या कराई। इस सनसनी हत्याकांड के खुलासे ने पत्नियों पर से भरोसा कम कर दिया है। कहते हैं कि जीवन साथी पति के साथ पत्नी होता है और पत्नी के साथ पति होता है।

लेकिन इस जीवन भर के मधुर कड़ी को पत्नी ने शर्मसार कर पत्नियों पर भरोसा करने लायक नहीं छोड़ा है। इस तरीके से दूसरी घटना नगर में होने से लोग सकते में आ गए हैं। दिव्यांग पति बेरोजगार था। पत्नी ने अपने भाई के साले के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देकर उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार कर पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। पुलिस सूत्रों से बताया जा रहा है कि दिव्यांग पत्नी ममता और इसके बड़े भाई के साले के साथ काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर काफी दिनों से प्लानिंग करके अपने पति को मिलकर गला दबाकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि थाने में इस मामले को लेकर मृतक के पत्नी ममता के तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस के कड़ी पूछताछ के बाद पत्नी ममता ने अपने पति राजीव श्रीवास्तव की हत्या कराए जाने का सनसनी खुलासा किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी डॉ0 राम आशीष यादव ने बताया कि पत्नी ममता और उसके बड़े भाई के साले लव कुश श्रीवास्तव ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अपने पति के हत्या के मामले में पत्नी ममता और उसके बड़े भाई के साले लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभु लाल श्रीवास्तव निवासी कोसहावा थाना केतार, गढ़वा, झारखंड को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को विंढमगंज रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया।

आरोपी ट्रेन के सहारे कहीं भागने के फिराक में था। बता दें कि करीब 2 माह पूर्व महाविद्यालय के प्रोफेसर जेजे सिंह की भी हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। ठीक उसी तर्ज पर इस घटना को भी पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर हत्या को अंजाम दिया।

बता दें कि मृतक के दूसरे भाई की मौत पिछले वर्ष कोरोना कॉल में हो गया था। मृतक के बड़े भाई का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पिता भी 2 पुत्र के लगातार मौत से बुरी तरह से सहम गए और टूट गए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की पाइप, एक कट्टा 315 बोर दो जिंदा कारतूस तथा 3 मोबाइल आदि बरामद किया है।



