दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी में लाइन के लटके अर्थिंग के तार के चपेट में आने से 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनैन खान (4वर्ष) पिता अताउल्लाह खान निवासी ग्राम खजूरी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक घर के नजदीक बिजली विभाग के लगे पोल से अर्थिंग का तार लटका हुआ था।

जब मृतक बिजली के पोल के पास गया तो अर्थिंग के तार दाहिने हाथ में सट गया। परिवार के लोगों ने जब देखा तो किसी तरह से तार छोड़ाकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉ0 संजीव कुमार द्वारा मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए घोर लापरवाही बताया हैं।

आस पास के लोगों ने बिजली विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को कई बार शिकायत दर्ज किया था। लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।जिसे लेकर खजूरी गांव के लोग आक्रोशित दिखे।



