
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया शाखा दुद्धी के एनपीए खाताधारक के लिए स्वर्णिम अवसर वन टाइम सेटेलमेंट कर अपना उधार खाता कराए बंद। इस संबंध में शाखा प्रबंधक विनोद यादव ने बताया गया कि 5 फरवरी को एनपीए ग्राहकों के लिए स्वर्णिम अवसर है। बैंक ऑफ इंडिया दुद्धी में शाखा अदालत आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आकर्षक शर्तो पर एनपीए उधार कर्ताओं को एकमुश्त समाधान ओ.टी.एस. का अवसर शाखा अदालत में उपलब्ध होगी। जो 5 फरवरी 2022 को दुद्धी शाखा में निर्धारित है।

बैंक शाखा दुद्धी पर उपस्थित होकर उधार खाता को एक मुस्त योजना के तहत सेटलमेंट करने हेतु बैंक ऑफ इंडिया दुद्धी जाया जा सकता हैं और एनपीए खाता का संचालन के समस्याओं का समाधान किया जा सकता है तथा अपने सुविधा अनुसार लेनदेन की प्रक्रिया शाखा में कर सकता है। एनपीए ग्राहकों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है।



