UP Vidhan Sabha Chunav 2022: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ओमप्रकाश राजभर ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में बिल्कुल नया दावा किया है कि वे अपने साथियों को बिना विधायक बनाए ही मंत्री पद की कुर्सी दिलाएंगे. अभी के चुनावी माहौल में सभी साथी एक साथ एडजस्ट नहीं हो सकते इसलिए आगे एमएलसी की कुर्सी पर भी अपने दो साथियों को एडजस्ट करेंगे.
UP Assembly Election 2022: वाराणसी. समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के सर्वेसर्वा ओमप्रकाश राजभर 5 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद तो और लगता है गर्व से भरे घूम रहे हैं. पहले भी वे काफी बड़े बड़े दावे करते रहे हैं, और अब अपने इस अतिउत्साही अंदाज में उन्होंने बिल्कुल भी कमी नहीं की है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ओमप्रकाश राजभर ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बिल्कुल नया एक दावा किया है कि वे अपने साथियों को बिना विधायक बनाए ही मंत्री पद की कुर्सी दिलाएंगे.
उन्होंने कहा कि अभी के चुनावी माहौल में हमारे सभी साथी एक साथ एडजस्ट नहीं हो सकते इसलिए आगे एमएलसी की कुर्सी पर भी हम अपने दो साथियों को एडजस्ट करेंगे. इसके साथ ही बड़ा बोल बोलते हुए राजभर ने कहा कि वह बिना विधायक बनाए ही अपने साथियों को मंत्री बनाएंगे. पांच टिकट बांटने के बाद कहीं उनकी पार्टी में असंतोष न हो जाए तो रुठों को दिलासा देने के क्रम में राजभर ने यह भी कहा कि जिन साथियों अभी टिकट नहीं मिला है उन्हें सरकार बनने के बाद वह कैबिनेट मंत्री बनाएंगे. अखिलेश यादव से उनकी पूरी बात तय हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह कमरे में बात करते हैं. मंच पर कुछ नहीं बोलते. अखिलेश यादव से कमरे और मंच दोनों जगह पर उनकी बात हुई है.
ओमप्रकाश राजभरने वाराणसी की 5 सीटों पर उनके गठबंधन के प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि शिवपुर, अजगरा, पिंडरा, सेवापुरी और रोहनिया में हमारी जीत होगी. बीजेपी से किसान परेशान है. भाजपा ने पिछड़ों का हिस्सा लूटा. अमित शाह पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि वह तो दिल्ली और बंगाल में भी गए थे पर बैरंग लौटा दिए गए. राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है उनमें खुद ओपी राजभर भी शामिल हैं. वह गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में वह जहुराबाद सीट से ही विधायक हैं. अपने बेटे अरविंद राजभर को ओपी राजभर ने शिवपुर से मैदान में उतारा है. इसके अलावा हरदोई की संडीला विधानसभा से सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, सीतापुर से मनोज राजवंशी मिश्रिख और बल्हा से ललिता पासवान को प्रत्याशी बनाया है.
