चुनाव आयोग ने कोरोना के कम होते खतरे के बीच चुनाव प्रचार से जुड़ी पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया है. आइये आपको बताते हैं आयोग द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के बारे में.
HIGHLIGHTS
- चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
- पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव
- पार्टियों और उम्मीदवारों को राहत
नई दिल्लीः पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव प्रचार से संबंधित पाबंदियों में बड़ी राहत दी है. नए निर्देशों के मुताबिक अब प्रत्याशी और कार्यकर्ता 20 की संख्या में डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे. आइये आपको बताते हैं आयोग ने सियासी दलों को और कौन-कौन सी राहत दी हैं…
चुनाव आयोग ने जारी किए नए दिशा निर्देश
-पार्टी या पार्टी के उम्मीदवार अब 1000 लोगों के साथ बैठक कर सकेंगे. इसमें स्थानीय एसडीएम के दिशा निर्देशों का भी ध्यान रखना होगा.
-11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
-डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार के लिए लोगों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है. इस दौरान कोरोना उचित व्यवहार का पूरा ध्यान रखना होगा.
-इनडोर बैठकों में शामिल होने वालों की संख्या को बढ़ाकर 300 से 500 कर दिया गया है. यहां यह ध्यान रखना होगा कि बैठक में हॉल की क्षमता के 50% लोग ही शामिल हों. एसडीएमए द्वारा जारी निर्देशों का भी ध्यान रखना होगा.
-सियासी दलों और उम्मीदवारों को कोरोना उचित व्यवहार और इससे जुड़े दिशा-निर्देशों के साथ ही प्रचार करने की अमनुमति रहेगी.
-इन बदलावों के अलावा 8 जनवरी 2022 को जारी गाइडलाइन के सभी निर्देश और प्रतिबंध लागू रहेंगे.
पांच राज्यों में चुनावों की तारीख
उत्तर प्रदेश में कुल सात चरण में चुनाव होंगे. जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च, 2022 को मतदान होने हैं. मणिपुर में दो चरण- 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिर्फ एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
किस राज्य में कितनी सीटें?
उत्तर प्रदेश- 403 सीट
पंजाब – 117 सीट
उत्तराखंड 70 सीट
मणिपुर – 60 सीट
गोवा – 40 सीट

