दुद्धी, सोनभद्र। कम्पोजिट विद्यालय अमवार कालोनी दुध्दी की छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी द्वारा चलायी जा रही मोहल्ला कक्षा में शनिवार को उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदान का संदेश दिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हे संकल्प दिलाया कि वे अपने आस पडो़स और परिवार के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष निर्मल, प्रभुराम आदि उपस्थित रहे।



