सोनभद्र। रविवार को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की बैठक जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित मोर्चा के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए “जन अधिकार पार्टी” के मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि आजादी के चौहत्तर साल बीत जाने के बाद भी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज को आज भी उनको उनका हक अधिकार प्राप्त नही हुआ जिसके चलते उपेक्षा का शिकार हैं।

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा सत्ता में आने पर आरक्षण को सत प्रतिशत लागू करते हुए जिसकी जितनी संख्या होगी उसको जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी देने का काम करेगा जिससे समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान दिख सके। ए आई एम आई एम के जिलाध्यक्ष हाजी डा0 गयासुद्दीन ने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की चाहत है कि किसानों को बिजली पानी सिचाई मुफ्त में मिले , देश मे एक समान शिक्षा लागू करने की जरूरत है । जिससे गरीब का भी बच्चा अमीर के बच्चों के साथ पढ़ाई कर जीवन के हर क्षेत्रो में अमीरों के बच्चों का मुकाबला कर सम्मान भरा जीवन जी सके। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ देश मे ब्यवस्था परिवर्तन करना चाहता है। जब तक ब्यवस्था परिवर्तन नही होगा तब तक पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही मजदूर, मजलूम मेहनतकस कमेरा समाज को हक़ अधिकार प्राप्त होना सम्भव नही है इसलिए देश मे ब्यवस्था परिवर्तन की सख्त जरूरत है।

बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा जनपद की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी व जीतेगी। 2022 में बगैर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के किसी की सरकार नही बनेगी। बैठक में जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रानी सिंह, सभापति सिंह, रामनरायन प्रजापति, अयोध्या यादव, सद्दीम आलम , डा0 एस0 एम0 कादिर, श्रीपति विश्वकर्मा, अनिल कुमार वर्मा, विनोद कुमार मौर्य, अविनाश यादव, सन्दीप सन्दल, सन्दीप भारती, प्रदीप चौहान, बाबा शर्मा, सुबाष मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता ए आई एम आई एम के जिलाध्यक्ष हाजी डा. गयासुद्दीन एवं संचालन जन अधिकार पार्टी के जिला महामंत्री रविरंजन शाक्य ने किया। उपरोक्त आशय की जानकारी भागीरथी सिंह मौर्य मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष “जन अधिकार पार्टी” ने दी।



