सोनभद्र। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला प्रभारी एडवोकेट रवि प्रकाश त्रिपाठी ने अपने 47 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर स्वैक्षिक रक्तदान कर अपना जन्म दिवस मनाया। जिससे कि किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। इसके पूर्व में भी उन्होंने कई बार स्वैक्षिक रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

इस अवसर पर रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद सोनभद्र रक्तदान के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है। पढ़े-लिखे लोग भी रक्तदान करने से डरते हैं। जबकि रक्तदान करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है एवं कई जानलेवा बीमारियों से बचाव भी होता है। जनपद सोनभद्र दुर्घटना बाहुल्य एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां कुपोषण, शरीर में रक्त की कमी आदि से होने वाले रोग आम हैं, जिसके कारण यहां रक्त की बड़े पैमाने पर आवश्यकता रहती है, परंतु भयवश पड़े-लिखे स्वस्थ लोग भी रक्तदान करने से डरते हैं।

रवि प्रकाश त्रिपाठी पतंजलि सहित तमाम संस्थाओं को रक्तदान के माध्यम से एक बड़ा और जरूरी संदेश भी देना चाहते हैं जिससे कि लोग रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोगों की जान बचाने में मदद करें। अपने देशवासियों के जीवन रक्षा के लिए रक्तदान करना सच्ची राष्ट्रसेवा व राष्ट्र भक्ति है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री सुनील चौबे, किसान सेवा समिति के संगठन मंत्री मोहरदेव पाण्डेय, युवा भारत प्रभारी आशीष पाठक, युवाभारत नगर प्रभारी एवं शोशल मीडिया नगर प्रभारी सुबोध मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।



