सोनभद्र। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, खनन विभाग सोनभद्र, जिला प्रशासन द्वारा अवैध ओवरलोड एवं बिना परमिट की गाड़ियों के संचालन के रोक का जहां दावा करता है। वहीं दूसरी तरफ आचार संहिता लागू होते के साथ ही खुलेआम सभी नियम कानून को ताक पर रखकर खुलेआम ओवरलोड गाड़ियों का संचालन शुरू होने व चोपन से मारकुंडी खनन बैरियर तक गाड़ीयों की लम्बी कतार लगे होने व जाम लगा होने।

बिना रोक-टोक जांच के खनन बैरियर (टोल प्लाजा) पार किया जाना दावे की पोल खोलता है.? टोल प्लाजा पर लगे कर्मचारी/सुरक्षा कर्मियों की फोटो लेने व ओभरलोड गाड़ियों के बैरियर पार होने का फोटो लेने पर रोका जाना व मीडिया कर्मियों को पासर कहा जाना.? ज्येष्ठ खान अधिकारी, बैरियर इंचार्ज, विभागीय अधिकारी ही बताते पासर कौन है.? जिसके संरक्षण में खुलेआम प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां पार हो रही हैं।



