सोनभद्र। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विंध्य संस्कृति शोध समिति उयूपीत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अविभाजित मिर्जापुर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों के गढ़ अहरौरा नगर के देशभक्त, केसरवानी परिवार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रॉबर्ट्सगंज निवासी श्री राम केसरी के व्यवसाई, समाजसेवी सुपुत्र सोहनलाल केसरी को ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी द्वारा माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सेनानी परिजन सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मानित सेनानी पुत्र ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि-13 अगस्त 1942 को अहरौरा में हुए गोलीकांड के पश्चात मेरे घर के सभी पुरुष सदस्यों को अंग्रेज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया घर की महिलाएं पुलिस के जोर- जुल्म के डर से अपने- अपने मायके चली गई और पूरा घर सुनसान हो गया इसका लाभ ब्रिटिश सिपाहियों ने उठाया घर को बेखौफ होकर लूटा
जायजाद को नीलाम किया और हमारे परिवार को बदहाली, कंगाली के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया था। बावजूद इसके हमारे बाप दादा ने हार नहीं मानी और वे मिलजुल कर अंग्रेजों से मुकाबला करते रहे। मेरे पिताजी, ताऊ, चाचा सभी ने लंबी जेल यात्राएं की । हमें 15 अगस्त 1947 को हमे आजादी प्राप्त हुई आज हम आजादी की 75की वर्षगांठ मना रहे हैं, आज वाणी के माध्यम से अंग्रेजों के जोर- जुल्म का बखान करना सरल होगा,, लेकिन वे क्रांतिकारी, नौजवान, हमारे पूर्वजों ने कितना दर्द, सामाजिक अपमान सहा होगा तब हमें आजादी मिली, हमें इस आजादी को निरंतर बनाए रखने के लिए देश का मान सम्मान बढ़ाने के लिए देश हित में कार्य कर रहा होगा।

इस अवसर पर अर्थशास्त्री शिवधारी शरण राय, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय पार्षद मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, अधिवक्ता/ पत्रकार राम प्रसाद यादव, साहित्यकार प्रतिभा देवी, तृप्ति केसरवानी, समाजसेवी राजकुमार केसरी, कवि सुशील “राही” शिव नारायण”शिव”सरोज सिंह, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी सहित साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी, नागरिकगण उपस्थित रहे।



