राजेश पाठक
सोनभद्र। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सोनभद्र धनन्जय शुक्ला को अच्छा कार्य करने पर अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रशस्ति पत्र मिला है। जिले के अधिवक्ताओं के साथ ही अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ आशुतोष पांडेय ने 8 जनवरी 2022 को दिए प्रशस्ति पत्र में अवगत कराया है कि माह दिसम्बर 2021 में ई-प्रॉसिक्यूशन पोर्टल पर विभिन्न केपीआई शीर्षकों में समरूपता से संतुलित फीडिंग करते हुए प्रविष्टियां अंकित की गई हैं। जो आपकी उच्चस्तरीय कार्यक्षमता को प्रदर्शित करता है। इस कार्य के लिए आपकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है। एडीजीसी क्रिमिनल धनन्जय शुक्ला को प्रशस्ति पत्र मिलने पर जिले के अधिवक्ताओं एवं अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।



