सोनभद्र। मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या व राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद सोनभद्र की काव्यांजलि सृजन टीम सोनभद्र द्वारा एक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया जिसमें लगभग 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेस्डर/पोस्टर ओमेन स्नेहिल पांडे तथा मुख्य अतिथि डाॅयट सोनभद्र की प्रवक्ता ऋचा ओझा रहीं। गोष्ठी का संचालन संचालन टीम के सदस्य आभा पांडे (म्योरपुर), शालिनी गुप्ता (म्योरपुर), सुमन सिंह (चोपन), अविनाश (दुद्धी), पूजा (राबर्ट्सगंज) ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शालिनी गुप्ता ने अपनी स्वरचित सरस्वती वंदना से किया और अतिथियों का स्वागत सुमन सिंह ने स्वागत गीत से करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ऋचा ओझा ने गणतंत्र दिवस व मतदाता जागरूकता के विषय पर सभी शिक्षकों को बहुत ही प्रेरणाप्रद संदेश दिया, मतदान की अहमियत का बोध कराया तथा विशिष्ट अतिथि स्नेहिल पांडे ने मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की बात कहते हुए अपने काव्य पाठ द्वारा कार्यक्रम में एक समाँ बाँध दिया।

आभा पांडे ने मिशन शिक्षण संवाद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों, गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया। बताते चले कि इस पीपीटी का निर्माण मिशन शिक्षण संवाद में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रवीण द्विवेदी ने किया था। ऑनलाइन गोष्ठी में सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं जैसे – “चलो मतदान करें हम, चलो मतदान करें हम” और “वतन की इन हवाओं से यही तो पयाम आया है, ले गणतंत्र दिवस अपना नया आयाम आया है” आदि-आदि। इस प्रकार सभी के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया तथा इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा हुई।

तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन शंभूनाथ द्वारा सभी का सहृदय आभार ज्ञापन करते कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के एस आर संजय मिश्रा मिशन के जनपद एडमिन सहयोगी अनुपम दुबे व मिशन के जनपद मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह विशेष योगदान रहा। इस काव्यांजलि समारोह में प्रदेश स्तर से वीरेंद्र परनामी सर,जौनपुर से शिवम सर,एवम विभिन्न जनपदों से जुड़े कलमकारों की उपस्थिति से सोनभद्र की जमीं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही है। आगे भविष्य में भी इस तरह के आयोजन काव्यांजलि सृजन टीम द्वारा किये जाते रहेंगे।
