- रेस्क्यू टीम ने प्रतिष्ठान मालिकों को निर्देशित कर कहां नाबालिक बच्चों से ना कराएं कार्य।
- भिक्षावृत्ति करने वाले नाबालिक बच्चों का चिन्हाकन कर किया गया रेस्क्यू।
- रेस्क्यू किए गए नाबालिक बच्चों को उरमौरा स्थित बाल गृह बालक में आवासीत कराया गया।
हर्षवर्धन केसरवानी
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। बृहस्पतिवार को बाल कल्याण समिति, मानव तस्करी रोधी इकाई व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र के संयुक्त टीम द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक (बढ़ौली चौक), धर्मशाला चौराहा, शीतला मंदिर चौराहा स्थित होटलों, ढाबा, रेस्टोरेंट सहित आदि प्रमुख स्थानों पर कार्य कर रहे नाबालिक बच्चो को एवम सड़को पर भिक्षावृत्ति करने वाले नाबालिक बच्चों का चिन्हाकन कर रेस्क्यू किया गया।

साथ ही नोटिस भी जारी किया गया। जिसमें चौरसिया ज्वेलर्स, होटल वाला, साईं फास्ट फूड, बसंत बहार स्वीट सहित आदि स्थानों पर पहुँच कर निर्देशित व सुझाव भी दिया गया कि नाबालिक बच्चों से काम ना करवाएं एवं बाल श्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान रेस्क्यू किए गए नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति द्वारा बाल गृह बालक उरमौरा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में आवासीत कराया गया।

इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे ,सदस्य अमरेशचंद्र पाठक ,मांडवी सिंह उज्जैन, अमित चंदेल मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, ओ. आर. डब्लू. शेषमणि दुबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।


