हर्षवर्धन केसरवानी
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र व युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट में एक क्रायक्रम का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट में निरंतर चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में योगा की प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को ट्रेनर योगी संकटमोचन और सरिता सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया गया और उन्हें योग करके अपने आप को आत्मनिर्भर और सुदृढ़ और शक्तिशाली बनाने के लिए प्रेरणा दिया गया।

वही ट्रेनर योगी संकट मोचन ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा का उल्टा वायु होता है और वायु जिस तेज गति से चलता है उसी प्रकार से युवा भी चलते हैं। ऐसा कहकर उन्होने वहा उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन किया। और प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने आगे कहा की महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी द्वारा विनम्र बनो साहसी बनो और शक्तिशाली बनो का नारा दिया गया था।

आयोजित कार्यक्रम में विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन किया गया। वही कार्यक्रम में छात्रा ज्योति के द्वारा प्राणायाम का चित्र बनाया गया। जिसे देख कर पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के ट्रेनर योगी संकट मोचन द्वारा एक योग पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूनम, ज्योति, चम्पा, संजू, प्रतिमा,स्वेता, कविता, मोनी, बिंदु , रूकसार परवीन, सबाना परवीन, मिदहत बानो, हसन, सौरभ, शुभम, प्रिया, सुप्रिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

