उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी दस्तखती साहिब में सिखों के दसवें गुरु सर्वस्व दानी, संत, सिपाही, हिंदू धर्म रक्षक ,दुष्ट दमन ,युगपुरुष, दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 355 वा जन्म दिवस प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया गया। गुरुद्वारा दस्तखती साहिब में शनिवार सुबह से अखंड शबद कीर्तन प्रारंभ हुआ जो रविवार को प्रातः 9:00 बजे प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ एवं दोपहर में शब्द कीर्तन के साथ साथ अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में अनुयायियों ने लंगर छका तथा सायं 4:00 बजे गुरुद्वारा परिसर से एक श्री गुरु गोविंद साहिब महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देर शाम पुनः गुरुद्वारा परिसर में आकर समाप्त हुई। तदुपरांत चौक बाजार स्थित श्रीनाथ गुप्त साह के आवास पर शबद कीर्तन कर कर प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सरदार गुलाब सिंह, सरदार जगजीत सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार करनैल सिंह, सरदार जीत सिंह, सरदार भूपेंदर सिंह, सरदार कमल सिंह, सरदार ईश्वर सिंह, सरदार जसवंत सिंह, सरदार पन्ना सिंह ,सरदार दिलदार सिंह, सरदार नारायण सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सरदार प्रिंस सिंह ,सरदार हनी सिंह, सरदार मनी सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह तथा सरदार जीत सिंह ने अपनी वाणी से गुरुद्वारा परिसर में उपस्थित सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए श्री गुरु गोविंद सिंह साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा त्याग एवं बलिदान से सबको सीख लेने की प्रेरणा दी।
