अनपरा, सोनभद्र। स्थानीय डायमण्ड कबड्डी क्लब डिबुलगंज के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला मैदान डिबुलगंज के प्रांगण में प्रारम्भ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उर्जान्चल के युवा हृदय सम्राट युवाओं के प्रेरणा श्रोत समाज सेवी सत्यांश शेखर मिश्र द्वारा फीता काट कर किया गया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उर्जान्चल की इस धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, बस उन्हें उभारने की जरूरत है। यदि इस परिक्षेत्र में कबड्डी के एक-दो अच्छे कोच हो जाये तो यह कहना अतिसयोक्ति नही होगी कि यहाँ के खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाएंगे। इस अवसर पर प्रदीप तिवारी, मिथुन सिंह, पंकज जायसवाल, ऋषभ राय, पुनीत सहित तमाम लोगों ने कबड्डी के खेल का आनन्द लिया।

