राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशो के अनुसार मा0 अशोक कुमार यादव प्रथम अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश सोनभद्र के आदेशानुसार श्री पंकज कुमार(पूर्ण कालिक सचिव) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की अध्यक्षता में आज वृहस्पतिवार को जिला कारागार गुरमा सोनभद्र का निरीक्षण एव विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

माननीय पंकज कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा शिविर में उपस्थित कारागार गुरमा में कारागार में निरुद्ध बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में जानकारियो से अवगत कराया । और बताया गया कि जो बन्दी अपना जुर्म स्वीकार करने को तैयार है उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत में कारागार में ही रिहा किये जाने की सम्बन्धित कार्यवाई की जाती है। अंत में उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विभन्न योजनाओ से सम्बंधित पम्पलेट्स भी वितरित किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में अनिल कुमार सुधाकर जेल अधीक्षक, कृष्ण गोपाल डिप्टी जेलर, सुरेश कुमार सिद्धार्थ, जैदी और पीएलवी राजन चौबे उपस्थित रहे।

