डाला, सोनभद्र। चौकी क्षेत्र के बाड़ी में अवैध खनन व रास्ते के विवाद को लेकर स्थानीयों ने घंटो चक्का जाम किया। मौके पर नही आये जिम्मेदार।
डाला स्थित बाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के बूथ प्रभारी अरुण चन्द सिंह उर्फ प्रभाकर के नेतृत्व में गुरुवार को बाड़ी में पत्थर खनन से निकलने वाले रास्ते को घंटो रोक दिया गया। जिसमें रास्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया। भूमि आबादी के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है व सौकड़ों लोग निवास करते है। जिन्हें हैवी ब्लास्टिंग के साथ-साथ ब्लास्टिंग से उड़ कर मकानों के ऊपर गिरते हुए पत्थर की भी मार झेलनी पड़ती है। जिनका कोई सुनने वाला नही है। चर्चाओं की माने तो बाड़ी स्थित चल रहे खादानों से अवैध खनन कर बड़े पैमाने पर राजस्व की छति के साथ स्थानीयों का दोहन किया जा रहा है।
इस सम्बंध में अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग लगभग बीसों वर्षो से खादान में काम कर जीवोंकोपार्जन किया करते थे। अब बाहरी ठेकेदार के आने से खाने तक के लाले पड़ गए है। खादान मालिक हम सभी की पुकार सुनने नही आते।
प्रभाकर ने बताया कि यहां स्थानीयों को काम नही दिया जा रहा है। बड़ी-बड़ी मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है।
वकील अहमद ने बताया कि माइन्स से निकलने का कोई रास्ता नही है। स्थानीयों के आबादी से निकलने वाले रास्ते को खनन का रास्ता बना दिया गया। खादान ज्यादा गहरा व हैवी ब्लास्टिंग की वजह से हमारे हैंडपम्प सुख गए है।
नईमुद्दीन ने बताया कि हम सभी इसी खादान में काम करते चले आ रहे थे। अब बाहरी को बुला कर स्थानीयों के पेट पर लात मारा जा रहा है। बब्बू सिंह ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग मानक के विपरीत किया जा रहा है। मौके पर अपनी मांगो को लेकर सैकड़ों स्थानीय मौजूद रहे।


