अजीत सिंह
ओबरा, सोनभद्र। भलुआ टोला अंतर्गत स्थानीय रहवासियों ने ठंड के मौसम में नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था को लेकर अभी तक घोर लापरवाही बरती गई है जिससे छुब्ध होकर स्थानीय लोगो ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अलाव की तत्काल व्यवथा कराने की मांग की की है। जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी ने कहा कि सरकार की छवि खराब करने। वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत के द्वारा ठंड में अलाव की व्यवस्था कराने को निर्देश दिए है किंतु ओबरा नगर पंचायत द्वारा इस कार्य में घोटाला किया जा था है और संबंधित ठेकेदार जिसने भी अलाव जलाने की व्यस्था का कार्य लिया है वो लकड़ी को चुनिंदा जगहों पर पहुचाकर केवल नाम करने का कार्य कर रहे है जबकि अभी तक पूरे नगर पंचायत के क्षेत्रों में आम जनमानस अभी तक ठंड से थितुर रहा है और शाम होते ही सड़क और गली मोहल्लों में रहने वाले लोग किसी भी कार्य को लेकर घर से बाहर निकल रहे है तो उन्हें ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। जिला उपाध्यक्ष ने नगर पंचायत को इस तरफ ध्यान आकृष्ट करा कर जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी , जिला महासचिव शिब्बूशेख , शाहिद भाई जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सोनी बानो विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस , जोन महासचिव, मो. उमर , नैयर भाई, रजनीश पांडे सेक्टर सचिव, हजरत अली, तरन्नुम बेगम , रूपा, अफसाना खातून, उर्मिला देवी, नसीमा बानो, फातिमा बानो आदि लोग उपस्थित रहे ।


