सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के ग्राम मड़रा के रहने वाले गणेश उर्फ संजय पुत्र शिव कुमार उर्फ छांगुर गुप्ता उम्र 15 वर्ष जो 1 वर्ष पूर्व अपने घर से लापता हो गया जिस के संबंध में गणेश के पिता द्वारा बाल कल्याण समिति सोनभद्र के यहां सूचना दिया गया था। सूचना के आधार बाल कल्याण समिति द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को बच्चे के संबंध में जानकारी के लिए निर्देशित किया गया बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र के अथक प्रयास से बाल कल्याण समिति छपरा द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त बालक वहां पर आवासीत है बाल कल्याण समिति छपरा द्वारा 27 दिसंबर 2021 को बाल कल्याण समिति के समक्ष उक्त बालक को प्रस्तुत कराया गया। बाल कल्याण समिति सोनभद्र द्वारा बालक गणेश उर्फ संजय को बुधवार को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। उपरोक्त के संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया गया कि बालक के फॉलोअप के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं से भी अच्छादित कराना सुनिश्चित करें व ग्राम बाल संरक्षण समिति से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बच्चों का चिन्हाकन करें जिनका उम्र 18 वर्ष से कम हो व घर से लापता हो उनका आंकड़ा एकत्रित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उन लापता बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पारिवारिक पुनर्वासन कराया जा सके।


