गौतम विश्वकर्मा
सुकृत, सोनभद्र। सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के द्वारा विद्यालयी बच्चों के बौद्धिक विकास के क्रम में आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को कर्मा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा में स्थित “राणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय” व “राणा प्रताप लघु माध्यमिक विद्यालय” में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में वृक्षारोपण, जल प्रदूषण, कोविड- 19, बढ़ती जनसंख्या तथा पर्यावरण विषय पर बच्चों द्वारा निबंध लिखा गया।

निबंध प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि इस निबंध प्रतियोगिता में कुल 128 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कक्षा 6 में अमित चौहान प्रथम, निधि द्वितीय तथा खुशी तृतीय, कक्षा 7 में आशीष कुमार प्रथम, विकाश कुमार द्वितीय तथा अंकिता कुमारी तृतीय, कक्षा 8 में आस्था मौर्या प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय तथा अभिनव सिंह चौहान तृतीय, कक्षा 9 में आरती गौड़ प्रथम, विकाश यादव द्वितीय तथा आकाश कुमार विश्वकर्मा तृतीय,

कक्षा 10 में अमित कुमार गौरव प्रथम, श्रेयान सिंह मौर्य द्वितीय तथा पायल मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राओं को ट्रस्ट की तरफ से प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया।
प्रमाण-पत्र का वितरण विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा किया गया।

इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र दिनेश कुमार, सदस्य मदन लाल यादव, अनिल विश्वकर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक गण, राम आसरे,अरविंद कुमार, अभिषेक सोनी, प्रतिभा मौर्या, मुन्नी गौड़, मनोज कुमार, बचाऊ तथा विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

