रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत शनिवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र व युवा भारत के जिला महामंत्री व सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट में महिलाओं और छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति के लिए योगासन बताया गया। जिसमें मंडुक आसन शुगर के लिए, चक्रासन,हलासन,सूक्ष्म व्यायाम, शवआसन, ताड़ आसन, कोण आसन, त्रिकोण आसन इत्यादि योगासन करने के लिए संकल्प दिलाया गया।

वही साई अस्पताल से आई नर्सिंग एक्सपर्ट संध्या ने बच्चियों का ब्लड प्रेशर माप कर उन्हे खुद से ब्लड प्रेशर, शुगर, पल्स, ऑक्सीजन लेवल कितना रहना चाहिए और और कैसे चेक कर सकते हैं बताया।

इस अवसर हुए ब्यूटी देवी, अनीता देवी, बिंदु मौर्या, हसन बृजेश, सौरभ मोनी, कविता कुमारी, अंजनी, शुभम जायसवाल, संध्या, रिया जयसवाल, सुप्रिया जयसवाल, अंजलि, रंजू दुर्गा, भागीरथी, सविता, श्वेता, चंपा ज्योति, कविता निषाद, सुलेखा, प्रतिमा, चिंता, अंजली पांडे अर्चना, संजू, बबली, इंद्रावती, नीतू, पूनम, किरण, शबाना रुखसार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

