उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका इंटर कालेज में शौचालय की स्थिति दुरुस्त कराने के लिए चेयरमैन गुलाब मौर्या एवं सभासद कुमार आनंद के साथ पहुंचे। इस दौरान विद्यालय में एक नया शौचालय निर्माण कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। वही पुराने शौचालय की टंकी चोक लेने पर उसका तत्काल मरम्मत कराया गया। चेयरमैन गुलाब मौर्य ने बताया कि विद्यालय में आने वाले बच्चो को शौचालय की असुविधा नहीं हो, इसको प्राथमिकता के साथ कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान विद्यालय में एम डी एम की स्थिति का जायजा लिया। नगर में स्वच्छता अभियान को सुदृढ़ बनाने हेतु पालिका द्वारा बनाए गए ब्रांड एंबेसडर कुमार आनंद ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छता बनाए रखने के लिए बच्चो को जागरूक किया गया।जिससे विद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिल सके। विद्यालय परिसर की रंगाई पुताई के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश गया है।
