- अभियुक्त के पास से तीन बाइक, तमंचा एवं कारतूस बरामद
उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान का अनुपालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मय फोर्स वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित लखनिया दरी मोड़ के पास 17 दिसंबर की रात्रि मैं सघन चेकिंग के दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका, पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम अजय कुमार गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद निवासी शाहगंज सोनभद्र के रूप में बताया तथा जामा तलाशी के बाद उसके पास से एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा उसके घर से दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की गई। अहरौरा पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अपराधी प्रवृत्ति का है जो कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त के खिलाफ थाने में मुकदमा अपराध संख्या 135 / 2021 धारा 3 / 25 के अंतर्गत जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वालों में प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर गिजेंद्र राय, हेड कांस्टेबल अनुप, सुशील, प्रदीप यादव ,गोपाल व सुमन देवी रही।
