सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के अकड़हवा पोखरा पर आयोजित रुद्र महायज्ञ में अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र द्वारा शुक्रवार को आयोजित भारत माता की आरती श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र बना रहा। राष्ट्र भक्तों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से भारत माता की जय वंदे मातरम का उद्घोष किया । कार्यक्रम में समाजसेवी आलोक सिंह व व्यवसाई संतोष सिंह आदि व उपस्थित माताएं बहनों ने बहुत ही श्रद्धा भाव से भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती किया।

आलोक सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र की ओर से 19 नवंबर 2021 से ही यह अभियान शुरू है। ‘स्वाधीनता से स्वतन्त्रता ‘ तक के भाव को जागृत करने के लिए गौरवशाली अतीत का स्मरण कराया जा रहा है। अंतिम चरण में जिले का एक ही स्थान पर हाइडिल फील्ड में दिनांक 18.12.2021 को अपराह्न 12:00 बजे वंदेमातरम सामूहिक गायन के साथ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह आकर्षण के केंद्र में रहेगा। इसमें एक साथ सामूहिक वंदेमातरम गायन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में पंकज पांडेय, नीरज सिंह, योगेश, संतोष, सत्यारमण, महेश शुक्ला, अखिलेश, गौतम बरनवाल आदि समाज सेवी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


