सोनभद्र। बाती गढ़ बलिदान की, ज्योति जला निज प्राण की,आओ हम सब चलें उतारें माँ की पावन आरती’ इसी आह्वान के साथ बुद्धवार को सायं 6 बजते ‘वंदेमातरम’ और ‘भारत माता की जय’ से सोनभद्र नगर का स्वर्ण जयंती चौक क्षेत्र गूंज उठा। गगनभेदी जय घोष सुनकर नगर वासी उत्साहित होकर भारतमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आरती मे सम्मिलित हुए।

वास्तव में स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र की ओर से 19 नवंबर 2021 से ही यह अभियान शुरू है। नगर निवासी आलोक सिंह ने लोगों को ‘ स्व ‘ की पहचान के लिए प्रेरित किया। ‘स्वाधीनता से स्वतन्त्रता ‘तक के भाव को जागृत करने के लिए गौरवशाली अतीत का स्मरण कराया गया।

अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र के संयोजक भोलानाथ मिश्र ने बताया की नगर में अंतिम चरण में जिले का एक ही स्थान पर हाइडिल फील्ड में दिनांक 18.12.2021 को अपराह्न 12:00 बजे वंदेमातरम सामूहिक गायन के साथ समापन समारोह आकर्षण के केंद्र में रहेगा। इसमें एक साथ सामूहिक वंदेमातरम गायन का एक नए कीर्तिमान का सृजन भी हो सकता है। कार्यक्रम में प्रवेश, पंकज पांडेय, नीरज सिंह, कीर्तन, योगेश, महेश, मनीष अग्रहरी, अभिषेक गुप्ता,गौतम बरनवाल,रूबी गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव,राजनारायण, आदि समाज सेवी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

