- आदिनाथ मिश्र एल्डर कमेटी के चेयरमैन व राम अनुज धर द्विवेदी निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल, सोनभद्र। तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के वार्षिक निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है।28 दिसम्बर 2021को मतदान किया जाएगा और उसी दिन मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन आदिनाथ मिश्रा ने बताया कि तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव ,कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव(प्रशासन),संयुक्त सचिव(पुस्तकालय), संयुक्त सचिव(प्रकाशन) और कार्यकारिणी के दस सदस्यों के पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।बताया कि मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन 14 दिसम्बर को किया जा चुका है।

14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक मतदाता सूची पर आपत्ति सुबह दस बजे से सायं तीन बजे तक तथा 17 को मतदाता सूची का प्रकाशन तथा आवेदन पत्रों की बिक्री और जमा करने का काम 20 21 दिसम्बर को की जाएगी। तथा 22 से आवेदन पत्रों की जांच होगी, उस पर आपत्ति का निस्तारण होगा और पर्चा वापस लिया जा सकेगा।।28दिसम्बर 2021 को सुबह 10:00 बजे से सायं 03.00 बजे तक मतदान का कार्यक्रम होगा और उसी दिन मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

बताया कि पूरे चुनाव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए , आदिनाथ मिश्रा, हरिप्रकाश वर्मा, रामकिंकर पाठक और मदन गोपाल सिंह को एल्डर कमेटी का सदस्य बनाया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ सदस्य आदिनाथ मिश्र को एल्डर कमेटी का चेयरमैन बनाया गया । साथ ही निर्वाचन अधिकारी के रूप में राम अनुज धर द्विवेदी संतोष कुमार पाठक जय सिंह व राजेश कुमार सिंह की नियुक्ति एल्डर कमेटी द्वारा किया गया।

