डाला, सोनभद्र। सोमवार की देर शाम वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार व काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण किए जाने के शुभअवसर पर डाला नगर के शिवभक्तों द्वारा श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण को 1001 दियों से सजाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी महंत पं० मुरली तिवारी ने सभी जीवों व विश्व के कल्याण व सृजन की भोलेनाथ से प्रार्थना की।

इस दौरान डाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन,छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत कुमार पटेल(अंशु),भाजपा मंडल महामंत्री,संदीप सिंह पटेल,अवनीश पांडे,कुमार मंगलम तिवारी,सर्वेश तिवारी,संजय गुप्ता,अविनाश कुमार,सोनू पांडे,राकेश पासवान,अजय कुमार अगरहरी,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रमा शंकर पासवान आदि मौजूद रहे।


