सिंगरौली, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर को “पर्यावरण संरक्षण” श्रेणी में वर्ष 2020-21 की पर्यावरण संबंधी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा दिनांक 26.11.2021 को महाबलीपुरम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक एनवायरनमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सुदीप मन्ना, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंध) ने एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्टेशन प्रमुख बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक को उनके कार्यालय सभागार में यह प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार सुपुर्द किया। बसुराज गोस्वामी ने पर्यावरण संबंधी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका समूहिक दायित्व है एवं मुझे खुशी है कि हमारी टीम पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रही है। हमें भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करते हुए विशाल उपलब्धियों की ओर अग्रसर हो नई मिसाल पेश करनी है।

बसुराज गोस्वामी ने कहा कि इस दिशा में हमें आप सभी का साथ एवं सहयोग अपेक्षित है एवं हर व्यक्ति को एक पौधा गोद लेने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित हो कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), के गोपाला कृष्ण, महाप्रबंधक (ऐश हैंडिलिंग ), बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण), विभागाध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे।

