सोनभद्र। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के भव्य लोकार्पण पर सोमवार को जनपद मुख्यालय राबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सपत्नीक देवों के देव महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चन किया और मंदिर में उपस्थित सभी भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया।

तथा देश को परम वैभव व लोकहित में लगातार कार्य कर रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना किया। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, प्रमिला त्रिपाठी,संगीता गुप्ता,धर्मवीर त्यागी,विजय केसरी, मनीष वर्मा,सत्यम सोनी,कृष्ण मोहन, दीपिका गुप्ता, गुड़िया, चंद्रकला सहित आदि लुक उपस्थित रहे।



