उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। मोहल्ला चौक बाजार स्थित सर्वेश अग्रहरी के कटरे में मानस मर्मज्ञ स्वर्गीय श्रीराम जायसवाल के पूर्ण स्मृति में उनके पुत्र राजेश जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी निर्मला जायसवाल के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वृंदावन से आए प्रवचन कर्ता मृत्युंजयानंद के द्वारा प्रारंभ हुआ। कथा आरंभ होने से पूर्व श्री राधा कृष्ण मंदिर स्थल समिति प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। जो कार्यक्रम स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई उसके श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुआ।

कथा का आयोजन 19 दिसंबर तक अनवरत प्रत्येक दिन सायं 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक किया जायेगा। जिसमें आयोजक राजेश जायसवाल ने आग्रह किया है की समस्त क्षेत्रवासी उक्त कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा सुने एवं कथाका आनंद लें।
