सोनभद्र। वाराणसी मे काशी बिश्वनाथ धाम लोकार्पण के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी द्वारा नगवां मंडल के सोमा सेक्टर में चिचलीक ग्राम स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षो के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ के अति प्राचीन मंदिर को दिव्यता एवं भव्यता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास के उपरांत प्राप्त हुई है।

उन्होंने ने आगे कहा कि पहले जहां बाबा के धाम में जाने के लिए तंग व सकरी गलियों से होकर जाना पड़ता था जिसमें दर्शनार्थियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वही आज इस धाम मे दर्शन हेतु जाने के लिए दिव्या भव्य द्वार बनाए गए हैं एवं अब हम सभी लोग मां गंगा स्नान के उपरांत जल लेकर सीधे बाबा के ऊपर चढ़ा सकते है। आयोजित जलाभिषेक कार्यक्रम में अरविंद पांडे, राहुल शर्मा,, जितेंद्र, नागेश्वर, राम जनम, छोटेलाल, अमित कुमार, धीरेन्द्र, राम जग, दया, करनअली, रामसुंदर, रामचंद्र, उपेंद्र, हरिहर प्रसाद, संतोषी या देवी, लीलावती देवी, कविता कुमारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



