वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के उपलक्ष्य संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा संस्कृति मंत्री के निर्देशन में भजन संध्या की श्रृंखला के आयोजन के ग्यारहवे दिन दुर्गा मंदिर, दुर्गाकुंड में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गायक नीरज सिंह, पैड पर शुभ्रांतु, ढोलक पर वीरेंद्र वीर, बैंजो पर पप्पू, ऑर्गन पर राम आसरे एवं तबला वादक बलराम मिश्रा का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मंदिर से जुड़े लोगों के साथ बड़ी संख्या में भक्त जन भजनो के रस में डूबे रहे। गायक नीरज सिंह ने जगमग करे माई की मंदिरिया… भजन से का प्रारंभ किया। बम बम बोल रहा है काशी…….. जैसे कई भजनों से लोग भक्ति के रस में डूबे रहे। शंकर के डमरू बोले डम डम….. “से उन्होंने अपनी प्रस्तुति को विराम दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ० कमलेश तिवारी, आनंद पाल, श्रीकृष्ण, प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया।

भजन संध्या श्रृंखला के इस क्रम में श्रीराम जानकी मंदिर, अस्सी में राजन तिवारी द्वारा भजन गायन किया गया। इनके साथ तबला पर गौरव केशरी, ढोलक पर अवनीश मिश्रा, बैंजो पर जियाराम वर्मा एवं पैड पर रिंकू ने साथ दिया। भजन गायन का आरम्भ राम भजन से आरम्भ हुआ जिसके बोल थे प्रभुश्रीराम आये है मनाओ आज दीवाली। इसी क्रम में दूसरी प्रस्तुति श्रीराम राम जानकी बैठे है मेरे सीने में की हुई। इसके उपरांत शिव भजन सुबह शाम आठो याम महादेव सगरी बड़ा पावन सुहावन बा काशी नगरी आदि विभिन्न भजनों की मनोहारी प्रस्तुति किया गया। भजन संध्या का संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में डॉ० हरेंद्र नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह आदि के द्वारा संपादित किया गया।

