घोरावल, सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘महिला शक्ति विधान‘ जारी किया गया है। इसी क्रम में सोनभद्र कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक के नेतृत्व में शनिवार को घोरावल स्थित के० आर० पी० महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में घोषणा पत्र वितरित किया गया।

सोनभद्र कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह मेनिफेस्टो शक्ति विधान देश का पहला महिला घोषणापत्र है जो भारत की आधी आबादी के हितों के लिए बनाई गई है, वर्तमान सरकार में जिस तरह से बेटी बचाओ का झूठा नारा देकर बहन बेटियों की अस्मिता को तार तार किया जा रहा है ऐसे में नारी सशक्तिकरण का का सबसे मजबूत विकल्प हैकांग्रेस का शक्ति विधान।

श्री पाठक ने शक्ति विधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पचास प्रतिशत तक महिलाओं को नौकरी देने वाले व्यवसायों में कर की छूट व सहायता,महिलाओं द्वारा संचालित छोटे व्यवसायों को सस्ता ऋण व टैक्स रिफंड हेतु फंड की व्यवस्था कराई जाएगी, साथ ही प्रदेश की सभी सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा व साल में तीन रसोई गैस के सिलेंडर दिए जाएंगे, इण्टरमीडिएट पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक स्तर की छात्राओं के लिए स्कूटी कांग्रेस कि सरकार देगी।कांग्रेस सदैव महिला शसक्तीकरण की पक्षधर रही है और समय – समय पर महिलाओं के हक की लड़ाई भी लड़ती रही है। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, चंद्रांशु धर द्विवेदी, जनार्दन पाठक, सौरभ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

