पुराने सड़क पर सिलापट्ट लगाने के खेल का जिम्मेदार कौन? जनप्रतिनिधि या कार्यदाई संस्था पूछते हैं बेलखरा ग्राम सभा के वासियों से.
उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना अहरौरा के अंतर्गत ग्राम सभा बेलखारा में राज्य सड़क निधि 5054 के अंतर्गत श्रीरामपुर में 400 मीटर लंबी सड़क निर्माण हेतु 14 लाख 83 हजार तथा खुतहा पहाड़ी बावन जी मंदिर के समीप से 1 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण हेतु 36लाख 83 हजार रुपए आवंटित की गई थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उपरोक्त संपर्क मार्ग का निर्माण की बात तो छोड़िए 6 वर्ष पहले बने खरंजा वाली टूटी सड़क पर ही ठेकेदार द्वारा लगभग 2 माह पूर्व शिलान्यास का सिलापट्ट लगा दिया गया कि उक्त रोड 24 जून 2021 को राज्य सड़क निधि 5054 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल एवं उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल की गरिमामई उपस्थिति में कार्यदाई संस्था निर्माण खंड 2 लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर के द्वारा निर्माण कराया गया है।

बेलखरा गांव वासियों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की योगी सरकार हर गांव को संपर्क मार्ग से जोड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन हमारे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ऐसे निकलेंगे की मार्ग हेतु स्वीकृत की गई 51लाख 66 हजार रूपए उनकी देखरेख में ठेकेदार ढ़कार मार जाएंगे ऐसा कभी हम लोगों ने सोचा भी नहीं था।

कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को क्या पूछना ठेका दे दिया निर्माण हुआ कि नहीं हुआ देखता कौन है खेल तो कागज पर ही होना है।
आखिर पूछते हैं बेलखरा वासी इस प्रकार जनता के पैसे का दुरुपयोग का जिम्मेदार कौन है जनप्रतिनिधि या लोक निर्माण विभाग। बेलखरा गांव वासी जितेंद्र चौहान, प्रभावती ,डॉक्टर दिनेश, मनोज कुमार, संजय, चिंता बनवासी, हीरामणि व पन्नालाल ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उक्त मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और अविलंब सड़क निर्माण किया जाए।
