सोनभद्र। मारवाड़ी महिला मंच सोन शाखा राबर्ट्सगंज परिवार ने शनिवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित उनके 11 अन्य साथियों के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। सभा में मंच की अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने सीडीएस बिपन रावत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीपक जलाया। वही उपस्थित मंच के सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल जलाकर ईश्वर से प्रार्थना किया और कहा कि बिपिन रावत ने सेना के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई जिसे सदैव याद रखा जाएगा व उनके साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका आकस्मिक निधन पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वह हमारी यादों में हमेशा रहेंगे।

वहीं सभी ने कैप्टन वरुण सिंह जिनका इलाज बेंगलुरु के एक सेना अस्पताल में चल रहा है उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए सीडीएस रावत अमर रहे का भी नारा लगाया। इस अवसर पर निशा अग्रवाल पायल गोयल,चित्रा जालान, पूनम खेतान ,खुशबू खेतान, सुनीता सराफ ,उषा चौधरी, अनीता कनोडिया, सीमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल,अनिता थर्ड, अंशिका झुनझुनवाला, उषा अग्रवाल, रीतू जालान, रंजना अग्रवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।


