सोनभद्र। बृहस्पतिवार को लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित दुर्घटना में दिवंगत हुए 11 सैन्य अफसरों को योगा कोच योगी संकट मोचन और योग गुरु सरिता सहित वहा उपस्थित योगा कोर्स करने वाले बच्चो द्वारा 2 मिनट मौन रख कर उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।


वही दिवंगत लोगों की याद में कोच योगी संकटमोचन और योग गुरु सरिता द्वारा सभी छात्रों को एक – एक पौधा दिया गया।
इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चंपा, अंजली, प्रतिमा, पूनम,सुनीता, इंद्रावती, स्वेता, स्वेच्छा, किरण, सुलेखा, संजू देवी, अर्चना, मिदहत बानो, बृजेश रूकसार परवीन, बबली, प्रिया सौरभ, शुभम, हसन सहित लोग आदि उपस्थित रहे।


