- यात्रा का शुभारम्भ उतर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० नीलकण्ठ तिवारी ने डमरू वादकों का माल्यार्पण कर किया।
- राज्य मंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण को एक ऐतिहासिक अवसर बताया।
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग, उ०प्र० एवं वाराणसी जिला प्रशासन के द्वारा वाराणसी के मुहल्लों में स्थानीय कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन प्रभातफेरी यात्रा का शुभारम्भ बुधवार को प्रातः 9.00 बजे गोदौलिया चौराहे से किया गया। यात्रा वाराणसी का प्रसिद्ध डमरू वादक दल के सदस्यों ने डमरू वादन करते हुए गोदौलिया से गिरिजाघर चौराहा और वहां से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक प्रभातफेरी निकाली।

यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० नीलकण्ठ तिवारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल उ०प्र० शासन ने डमरू वादकों का माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी महापौर मृदुला जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण को एक ऐतिहासिक अवसर बताया और काशी की जनता को इसे धूमधाम से मनाने का आह्वान किया तथा सभी से इस अवसर को उत्सव की तरह मनाने की अपील किया।

कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने राकेश त्रिवेदी के सहयोग से किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश त्रिवेदी, अशोक यादव, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विश्वेश्वर, नरसिंह दास, अश्विनी पान्डेय, कुसुम पटेल, प्रज्ञा पान्डेय, बृजेश चौरसिया, राकेश मिढ्ढा, प्रशान्त शर्मा, बलराम यादव, कुमार आनंद पाल, राकेश पाण्डेय, राजन तिवारी, गणेश पाठक सहित आदि लोग यात्रा में शामिल रहे।

