वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा संस्कृति मंत्री के निर्देशन पर भजन संध्या की श्रृंखला के आठवें दिन चौखम्बा के गोपाल मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व गोपाल मंदिर के षष्टपीठाधीश्वर गो० श्याम मनोहर व महाराज गो० प्रियेन्दू बाबा ने आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारंभ में गायक डॉ० आशीष मिश्रा, सितार वादक विशाल मिश्रा, बाँसुरी वादक संगम प्रसन्ना एवं तबला वादक दिनेश मिश्रा का माल्यार्पण मंदिर के मनोज द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंदिर जुड़े लोगों के साथ बड़ी संख्या भक्त जन भजनो के रस में डूबे रहे। गायक डॉ० आशीष ने राधे तोहरे नैन श्याम बसे… से प्रारंभ किया। तोरे बिना मोहर चैन न पड़त ब्रज के नंद लाला …, हे गोविंद रखो शरण……… ….. जैसे कई भजनों से लोग भक्ति के रस में डूबे रहे। चलो मन बृंदावन को ओर…..”से उन्होंने अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

श्रृंखला के अंतर्गत संकठा मन्दिर, चौक में बालेश्वर शर्मा द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति की गई। भजन गायन का आरम्भ करदे करम मुझपे तू मैया से किया। इसी क्रम में झोली मेरी भर दे बाबा डमरू वाले…., तेरे द्वार आ गए सावरे विहारी….., कई लाखो तर गये तेरा नाम लेते लेते…., कैलाश के निवासी नमो बार बार….। आदि विभिन्न गीतों की प्रस्तुति किया गया। इनके साथ तबले पर कृष्ण प्रकाश शर्मा, बैंजु पर मकबूल आलम एवं पैड पर हर्ष कुमार ने साथ दिया। मीडिया प्राभारी अतुल शाह, राजेश अग्रवाल, राम मोहन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तो ने श्रीकृष्ण के भक्ति रस का आनंद लिया। भजन संध्या का संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव के नेतृत्व में डॉ० हरेंद्र नारायण सिंह, श्री अतुल कुमार सिंह, विकास सिंह आदि के द्वारा संपादित किया गया।
