उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत पट्टी कला निर्मलवा पहाड़ी स्थित आसरा आवास योजना के अंतर्गत 48 आवास एक ब्लॉक में तथा 24 आवास दूसरे ब्लॉक में कुल मिलाकर 72 आवास बनाकर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अति निर्धन लोगों को चयनित कर 12 सितंबर 2017 को वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजेश अग्रवाल एवं क्षेत्रीय विधायक एवं उर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामाशंकर सिंह पटेल के द्वारा वितरित किया गया था। उस दिन जिस गरीबों को आवास मिला था वह बहुत खुश होकर प्रदेश की योगी सरकार को धन्यवाद दे रहे थे उस आवास में मिले मूलभूत सुविधाओं में एक किचन रूम बिजली पानी सहित शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ रूम में रंग रोबन की गई थी ।

लेकिन यह आसरा आवास अपनी मूलभूत सुविधाओं से आज वंचित पड़ा है ना तो पानी की सप्लाई है ना तो 4 वर्षों में एक भी बार रंग रोबन हुआ है वर्तमान स्थिति में बने आवास के आसपास ब्लॉक के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई पड़ रही है। महात्मा गांधी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंत्योदय अभियान नगर पालिका क्षेत्र में बने आसरा आवास को मुंह चिढ़ा रहा है इस आसरा आवास के लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल सुधि लेने की बात कहते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।

फिरोज अहमद:
सभी आवासों को अलग-अलग एक एक टंकियां मिली है जिससे पीने एवं नहाने का पानी मिलता था पानी सप्लाई की पाइप टूट जाने से विगत 6 माह से पानी नहीं मिल पा रहा है जिसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दिए जा चुका है लेकिन अभी तक नहीं बन पाया बाहर से पानी लाकर दूसरे एवं तीसरे मंजिल पर ले जाना पड़ रहा है।

पांचू:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आसरा आवास मे जो 72 टंकियां लगी थी जो पिछले 6 महीने से पानी के बगैर वीरान पड़ी है जिसके कारण हम लोग विगत 6 माह से सभी लोग बाहर लगे समरसेबल से पानी भर रहे हैं जो 1 सप्ताह से जला पड़ा है पानी की और दिक्कत हो रही है।

मंजू देवी:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हमें मिलेआसरा आवास में पानी नही होने के कारण हमें और हमारे परिवार के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं शौचालय की टंकियां जाम पड़ी हैं बच्चे तो बिना नहाए स्कूल जाने को मजबूर।

विपिन:
प्रदेश सरकार द्वारा मिले आसरा आवास में पानी की सप्लाई दी जाने वाली समरसेबल 1 सप्ताह से बिगड़ा पड़ा है जिसकी शिकायत नगर पालिका अहरौरा को दी गई तो 3 दिन बाद कर्मी आए तो उसे भी निकाल कर चले गए 3 दिन हो गया अभी नहीं बना कौन सुधि लें।

ज्योति पटेल:
जल ही जीवन है जीने के लिए पानी पीना ही पड़ेगा इसके लिए हमें अपने आसरा आवास में लगभग 300 मीटर दूर से पानी लाकर नहाना एवं खाना बनाना पड़ता है। विगत छः माह से पानी की किल्लत है आसपास बहुत गंदगी है जिलाधिकारी महोदय से सफाई एवं पानी सप्लाई की गुहार है।
